विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार (9 फरवरी) को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि अपने डेब्यू के साथ सूर्यकुमार ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 30 साल की उम्र के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू दिया है।
सूर्यकुमार ने 32 साल 148 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है। इससे पहले उन्होंने 30 साल 181 दिन की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में और 30 साल 307 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था।
बता दें कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। सूर्यकुमार के अलावा भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने डेब्यू किया।
Suryakumar Yadav is the first Indian player to make his debut in all the three formats after turning 30.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 9, 2023
T20Is: 30y 181d (14 Mar 2021)
ODIs: 30y 307d (18 Jul 2021)
Tests: 32y 148d (9 Feb 2023)#INDvsAUS #SuryakumarYadav