एक भी छक्का नहीं मार पाई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, IPL के 14 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (15 अप्रैल) वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली की इस पारी में एक भी छ्कका नहीं लगा।
आईपीएल इतिहास में पहली…
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (15 अप्रैल) वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली की इस पारी में एक भी छ्कका नहीं लगा।
आईपीएल इतिहास में पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवरों की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत टीम के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 32 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई औब बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। टीम के 6 बल्लेबाज को दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही थी और 4 विकेट सिर्फ 37 रन पर गिए कर थे। इसके बाद पंत ने ललित यादव के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिख की और पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।