पार्थिव पटेल ने जायसवाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कह दी ये बड़ी बात
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक लगाते हुए भारत को 434 रन की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 236 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 12 छक्कों की मदद से…
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक लगाते हुए भारत को 434 रन की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 236 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 214 रन की पारी खेली। ऐसे में पार्थिव पटेल ने जायसवाल की तरफी की।
पार्थिव ने कहा कि, "यशस्वी जायसवाल में हमने वह सब कुछ देखा जो आप एक कम्पलीट बल्लेबाज में देखना चाहते हैं और यही कारण है कि आप उनके नाम पर इतने सारे रन देख रहे हैं। बहुत सारे सवाल पूछे गए। आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें जिमी एंडरसन के कुछ मुश्किल स्पैल का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उसे भी बहुत अच्छे से खेला। इन सबके बीच, उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपनी रेंज दिखाई। हमें स्पिन के खिलाफ बड़े शॉट, स्वीप और कवर ड्राइव देखने को मिले। इसमें कोई शक नहीं कि ये सीरीज उनके लिए काफी अच्छी रही है। वह अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को एडजस्ट कर रहे हैं।" जायसवाल ने विजाग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था।"