अंडर-19 2012 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे स्मित पटेल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के लिए तैयार हैं। स्मित इस साल अगस्त में सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेल सकते हैं।
स्मित ने क्रिकइंफो से कहा, "यह मेरे लिए नई पारी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप से शुरूआत करने के बाद टीम में जगह नहीं बना पाने से निराश हुआ। इसके बाद गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और बड़ौदा की ओर से खेला। कड़ी प्रतिस्पर्धा होने से ऐसा होता है, इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैं वर्ल्ड इवेंट में भारत के लिए खेला। मैं अच्छी यादों को लेकर आगे बढ़ रहा हूं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ पेपरवर्क पूरे हो गए हैं। मैंने संन्यास पत्र भेज दिया है। भारत के साथ मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका है।"
स्मित ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत को छोड़ना आसान नहीं है।
स्मित ने कहा, "भारत के लिए 12 वर्षो तक तक खेलना और अचानक से छोड़ देना आसान नहीं है। चूंकि मेरा परिवार पहले से ही अमेरिका में है तो यह फैसला लेना आसान था।"