साउथ अफ्रीका की इस क्रिकेटर का सिर्फ 25 साल की उम्र में हुआ निधन
7 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर एरीसा थुनिसन-फूरी का शुक्रवार (5 अप्रैल) को स्टीलफोनेटिन में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। एरीसा सिर्फ 25 साल की थी।
एरीसा ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन वनडे इंटरनेशनल और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वह 2013 में…
7 मार्च,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर एरीसा थुनिसन-फूरी का शुक्रवार (5 अप्रैल) को स्टीलफोनेटिन में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। एरीसा सिर्फ 25 साल की थी।
एरीसा ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन वनडे इंटरनेशनल और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वह 2013 में भारत की मेजबानी में हुए महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने सितंबर 2013 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था।
इस एक्सीडेंट में उनके बच्चे की भी मौत हो गई।
#CSAnews CSA shocked by tragic passing of Elriesa Theunissen-Fourie https://t.co/TiMQMFroCf #RIPElriesa pic.twitter.com/n0yRIs5uJR
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 6, 2019