वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेविड मरे का हुआ निधन, ड्रग्स बेचने के भी लगे थे आरोप

वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर डेविड मरे का 72 साल की उम्र में बारबाडोस में निधन हो गया। वह दिग्गज क्रिकेटर सर एवर्टन वीक्स के बेटे थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1973 से 1982 तक 10 वनडे और 19 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 601 रन बनाए, 57 कैच लिए और 5 स्टंपिंग भी की।वनडे में मरे का प्रदर्शन खराब वह सिर्फ 45 रन ही बना पाए।
साउथ अफ्रीका में वेस्टइंडीज के विद्रोही दौरों में शामिल होने के चलते उनपर साल 1983 में लाइफटाइम बैन लग गया था। बता दें कि मरे को नशे की लत भी थी।
अपने जीवन के आखिरी के साल मरे ने काफी गरीबी में गुजारे। उन्होंने ब्रिजटाउन में आने वाले पर्यटकों को ड्रग्स भी बेचे।