वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले गंभीर ने धोनी को लेकर दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान
27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
इस मैच से…
27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
इस मैच से शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है। गौतम गंभीर ने धोनी को सलाह दी है और कहा है कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान धोनी को सतर्क रहने की जरूरत है।
गौरतलब है कि धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 52 गेंद पर केवल 28 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद काफी आलोचना हुई थी। सचिन ने भी धोनी की पारी की आलोचना की और कहा कि स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है धोनी को।