श्रीलंका के खिलाफ गिल, कोहली और अय्यर ने जड़े पचासे, वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन का स्कोर टांगा। भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इन अर्धशतकीय पारियों की मदद से…
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन का स्कोर टांगा। भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाया। इसी के साथ भारत पहली ऐसी टीम बन गयी है जिन्होंने वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी के शतक लगाए बिना हाईएस्ट स्कोर खड़ा कर दिया।
व्यक्तिगत शतक के बिना हाईएस्ट टीम स्कोर (वर्ल्ड कप)
357/8 - भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2023
348/8 - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019
341/6 - साउथ अफ्रीका बनाम यूएई, वेलिंग्टन, 2015
339/6 - पाकिस्तान बनाम यूएई, नेपियर, 2015
338/5 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, स्वानसी, 1983
शुभमन गिल ने 92(92), विराट कोहली ने 88(94) और श्रेयस अय्यर ने 82(49) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।