IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के पास इतिहास रचने का मौका, भारत के खिलाफ पहले T20I में बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के पास बुधवार (21 जनवरी) को भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फिलिप्स अगर इस मैच में 71 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के…
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के पास बुधवार (21 जनवरी) को भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फिलिप्स अगर इस मैच में 71 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए 2000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलिप्स ने अभी तक 83 मैच की 74 पारियों में 1929 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े तक मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन और ब्रेंडन मैकुलम ही अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 2000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं।
बता दें कि फिलिप्स अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में शानदार शतक लगाकर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्ट्रियन क्लार्क।