IPL 2025: शुभमन गिल- साईं सुदर्शन ने जड़ा धमाकेदार पचासा, गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतकों के दम पर गुजरात टाइटंस ने शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है।
शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतकों के दम पर गुजरात टाइटंस ने शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गिल औऱ सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 120 रनों की साझेदारी की। गिल ने 38 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें छह चौके औऱ एक छक्का जड़ा। वहीं सुदर्शन ने इस सीजन का अपना चौथा पचास प्लस स्करो बनाते हुए 37 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।
लेकिन इन दोनों बल्लबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। जिसके चलते गुजरात निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के 180 नुकसान पर रन ही बना सकी।
लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट, दिग्वेश राठी और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया।