CPL 2025: 46 साल के इमरान ताहिर ने गेंद से मचाया धमाल, अमेजन वॉरियर्स को मिली 83 रन से धमाकेदार जीत
शाई होप और शिमरोन हेटमायर के शानदार अर्धशतक के बाद कप्तान इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार (23 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबूडा फाल्कन्स को 83 रन…
शाई होप और शिमरोन हेटमायर के शानदार अर्धशतक के बाद कप्तान इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार (23 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबूडा फाल्कन्स को 83 रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। होप ने 54 गेंदों में 82 रन और हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 65 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
फाल्कन्स ने इमाद वसीम, जेडन सील्स और ओबेड मैककॉय ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एंटीगुआ एंड बारबूडा फाल्कन्स की टीम 15.2 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। करीम गोरे ने 31 रन, बेवोन जैकब्स ने 26 रन और फेबियन एलन ने 22 रन की पारी खेली।
गुयाना के लिए 46 वर्षीय कप्तान इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड और ड्वेन प्रीटोरियस ने 2-2 विकेट, गुडाकेश मोती ने 1 विकेट लिया।