IPL 2025: जीत के मुंह से हार छीनने के बाद RR के कप्तान रियान पराग बोले, हम मैच में आगे थे लेकिन..
राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में एक समय राजस्थान की पकड़ मजबूत थी लेकिन अंत के ओवरों में मुकाबला आरसीबी की तरफ चला गया।
…
राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में एक समय राजस्थान की पकड़ मजबूत थी लेकिन अंत के ओवरों में मुकाबला आरसीबी की तरफ चला गया।
मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि हम मैच में आगे थे, लेकिन हमने इसे फिसलने दिया।
पराग ने कहा, “ हमने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि ये पिच 210-220 रन की है और हमनें उन्हें बहुत अच्छी तरह रोका। बल्लेबाज़ी में हम बीच के ओवरों तक पूरी तरह से मैच में आगे थे। इसका दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। हमने स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया। ये ऐसा टूर्नामेंट है जहां एक गलती भारी पड़ सकती है, और आज वही हुआ। हम ग्रुप में बहुत बातचीत करते हैं, ईमानदारी से बात करते हैं। हमने ऐसी परिस्थितियों पर बात की है, लेकिन आज हम उसे अंजाम नहीं दे पाए। हम मैच में आगे थे, लेकिन हमने इसे फिसलने दिया।”
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गवाकर 194 रन ही बना पाई। राजस्थान के आखिरी 5 विकेट 29 रन के अंदर गिरे।
.