W,W,W,W: जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, RCB को जिताकर बनाया खास रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। अपने कोटे के चार ओवरों में 33 रन देकर 4…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। अपने कोटे के चार ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया। हेजलवुड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस दौरान ही हेजलवुड ने आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 36 मैच में यह मुकाम हासिल कर मिचेल मैक्लेनाघन की बराबकी की। इसके अलावा उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।
बता दें कि पारी का 19वां ओवर करने आए हेजलवुड ने उस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 2 विकेट लेकर मुकाबले को आरसीबी के पाले में डाल दिया।
Fastest to 50 IPL wickets (by matches)
27 matches - Kagiso Rabada
32 matches - Sunil Narine
33 matches - Lasith Malinga
35 matches - Khaleel Ahmed
35 matches - Imran Tahir
36 matches - Josh Hazlewood*
36 matches - Mitchell McClenaghan pic.twitter.com/J0SniUK6Mg— All Cricket Records (@Cric_records45) April 24, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गवाकर 194 रन ही बना पाई।