हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार किसी की कप्तानी में टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज ने रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर…
वेस्टइंडीज ने रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दो ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मुकाबला जीता।
इस सीरीज हार के साथ ही हार्दिक पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पांड्या पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जो एक सीरीज में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच हारे हैं। इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत पांच मैच की टी-20 सीरीज हारा है।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते थे।
Hardik Pandya becomes the first Indian captain to lose 3 T20Is in a series (men's bilateral).#WIvIND
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 13, 2023