हार्दिक पांड्या ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,9 साल बाद वनडे में किसी कप्तान ने किया ऐसा कारनामा
भारतीय कप्तान हार्दिक पांडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पांड्या ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट किया। पांड्या द्वारा डाले गए 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।
9 साल…
भारतीय कप्तान हार्दिक पांडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पांड्या ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट किया। पांड्या द्वारा डाले गए 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।
9 साल बाद ऐसा हुआ जब वनडे में किसी भारतीय कप्तान ने विकेट लिए हैं। इससे पहले सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था। रैना ने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे मैच में भारत की कप्तानी करते हुए शाकिब अल हसन का विकेट लिया था।
बता दें नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे के लिए भारतीय टीम का हिसा नहीं थे। दूसरे औऱ तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा वापसी करेंगे।