1st ODI: 188 रनों पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 5 रन के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। देखें…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 5 रन के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की औऱ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके अलावा मार्श और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। 129 पर के कुल स्कोर पर मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 59 रन में गंवा दिए।
ओपनिंग करते हुए मार्श ने 65 गेंदों 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वहीं जॉश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रनो ंपर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए किफायती गेंदबाती करते हुए मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर तीन, रविंद्र जडेजा दो विकेट.कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट अपने खाते में डाला।