मिचेल स्टार्क ने 2 गेंद पर विराट कोहली-सूर्यकुमार को आउट कर के रचा इतिहास,पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। भारतीय पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टार्क ने लगातार दो गेंद पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को एलबीडबल्यू आउट किया।
इन दो विकेट के साथ ही…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। भारतीय पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टार्क ने लगातार दो गेंद पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को एलबीडबल्यू आउट किया।
इन दो विकेट के साथ ही स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क के तीनों फॉर्मेट में खेली गई 313 पारियों में 592 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 320 इंटरनेशऩल पारियों में 590 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के मामले में स्टार्क से आगे अब शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली ही हैं।
बता दें कि स्टार्क ने पहली बार लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली को आउट किया है। इससे पहले उन्होंने कोहली के खिलाफ 124 गेंद डाली थी लेकिन एक भी बार वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में उनका विकेट नहीं ले पाए थे।