PSL 2023: पेशावर जल्मी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, डालें प्लेइंग XI पर नजर
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर-2 में पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम मुल्तान…
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर-2 में पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम मुल्तान सुलतांस से फाइनल में भिड़ेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
लाहौर कलंदर्स (प्लेइंग इलेवन): मिर्जा ताहिर बेग, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), अहसान भट्टी, सिकंदर रजा, डेविड विसे, राशिद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान
पेशावर जाल्मी (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस, भानुका राजपक्षे, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, वहाब रियाज़, मुजीब उर रहमान, सलमान इरशाद