भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।
पांड्या अगर इस मैच में 8 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना उनसे आगे हैं।
पांड्या ने अभी तक 100 मैच की 77 पारियों में 26.64 की औसत से 1492 रन बनाए हैं।
इसके अलावा पांड्या ने गेंदबाजी में 84 विकेट भी चटकाए है। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में 1500 या उससे ज्यादा रन औऱ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा।