खराब प्रदर्शन के कारण इंडियन वूमेंस टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। इसके बाद उन्हें 15 दिसंबर से वेस्टंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज से भी बाहर कर दिया गया।
इसके अलावा उन्हें वेस्टंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया। अब इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली के नहीं चुने जानें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी कि सही व्यक्ति से पूछें। मैं केवल टीम के बारे में बात कर सकती हूं।
हरमन ने कहा कि, "मैं कहूंगी , सही व्यक्ति से पूछो। मैं केवल टीम के बारे में बात कर सकती हूं, टीम यहां है और हम इस सीरीज को जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। शेफाली या किसी और खिलाड़ी के बारे में, सही व्यक्ति से पूछना बेहतर रहेगा। मैं उसका सही जवाब देने वाली व्यक्ति नहीं हूं। आप सही व्यक्ति से जरूर पूछ सकते हैं।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंडियन वूमेंस की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव।