3rd T20I: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जानें वाला तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में काफी देर से लगातार बारिश होती रही और अंत में अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। साउथ अफ्रीका यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका हैं।
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों मोहम्मद रिज़वान और हेनरिक क्लासेन ने हाथ मिला लिया। अब दोनों टीमें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
तीसरे मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अबरार अहमद।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi