हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रन की खेलकर मचाया धमाल, 70 साल में टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 98 गेंदों मे 113.27 की स्ट्राईक रेच से 111 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2…
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 98 गेंदों मे 113.27 की स्ट्राईक रेच से 111 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े।
30 टेस्ट मैच की 50 पारियों में यह उनका दसवां शतक है। ब्रूक1955 के बाद 50 या उससे कम पारियों में अपना 10 शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1955 मे वेस्टइंडीज के क्लाइड वॉलकॉट ने 47 पारियों में 10 शतक लगाए थे। बता दें कि इस शतकीय पारी के दौरान ब्रूक को 19 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था।
मौजूदा सीरीज में ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने पांच टेस्ट की नौ पारियों में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि पाचवें टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड को 35 रन औऱ भारत को 4 विकेट की जरूरत है।