IND vs ENG 5th Test: चोटिल क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं, जो रूट ने दी बड़ी अपडेट
द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन अगर इंग्लैंड को जरूरत पड़ती है जो चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरेंगे। बता दें कि पहले दिन के खेल में फील्डिंग के दौरान उनके बाएं कंधे पर चोट आई थी,…
द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन अगर इंग्लैंड को जरूरत पड़ती है जो चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरेंगे। बता दें कि पहले दिन के खेल में फील्डिंग के दौरान उनके बाएं कंधे पर चोट आई थी, जिसके बाद वह दोबारा मैदान पर नहीं उतरे।
इंग्लैंड को मुकाबला और सीरीज जीत के लिए 35 रन की दरकार है और भारत को 4 विकेट की दरकार है। ऐसा में जरूरत पड़ने पर वोक्स 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
जो रूट ने चौथे दिन (3 अगस्त) का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “"हम सभी की तरह वह भी पूरी तरह से मैदान में है। यह उस तरह की सीरीज़ रही है, जहाँ खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बावजूद खुद को टीम के लिए तैयार रखा है। उम्मीद है कि यह उस हद तक नहीं पहुँचेगी। लेकिन एक समय पर उसने यहाँ [इनडोर नेट्स] कुछ थ्रोडाउन किए थे, और ज़रूरत पड़ने पर वह तैयार है। वह जो भी करना पड़े, करने के लिए बेताब है।"
बता दें कि मौजूदा सीरीज में वोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी की, वह मेजबान टीम के इकलौते तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने सभी पांच टेट मैच खेले।