IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बना गजब बल्लेबाजी रिकॉर्ड, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा
भारत-इंग्लैंड के बीच के बीच पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बल्लेबाजी के कई गजब रिकॉर्ड्स देखने को मिले, जो इस फॉर्मेट के 148 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
सीरीज में भारत के पांच और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। जिसमें…
भारत-इंग्लैंड के बीच के बीच पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बल्लेबाजी के कई गजब रिकॉर्ड्स देखने को मिले, जो इस फॉर्मेट के 148 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
सीरीज में भारत के पांच और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल, जो रूट, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत,बेन डकेट, जैमी स्मिथ,यशस्वी जायसवाल का नाम शुमार है। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
First time in Test cricket history, nine batters in this series have been able to cross 400 runs - Indian batters (5), England (4).#IndvEng #EngvInd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 3, 2025
इस सीरीज में कुल 21 शतक और 29 अर्धशतक लगे। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब एक सीरीज में 50 पचास प्लस स्कोर बने हैं। इससे पहले 1993 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज सीरीज में ही ऐसा हुआ था।