जो रूट ने किया कमाल, एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने, 3 महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 152 गेंदों में 69.08 की स्ट्राईक रेट से 105 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े।
रूट का इंग्लैंड में यह 24वां टेस्ट शतक है औऱ…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 152 गेंदों में 69.08 की स्ट्राईक रेट से 105 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े।
रूट का इंग्लैंड में यह 24वां टेस्ट शतक है औऱ इसके साथ ही वह एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने देश में 23-23 टेस्ट शतक लगाए हैं।
वहीं भारत के खिलाफ यह उनका 13वां टेस्ट शतक था। वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक लगाए थे। इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन (19) पहले नंबर पर है।
Most Test 100s in Home
24 - Joe Root in *
23 - Mahela Jayawardena in *
23 - Jacques Kallis in *
23 - Ricky Ponting in *
22 - Kumar Sanagkkara in *
22 - Sachin Tendulkar in *#ENGvIND— CricBeat (@Cric_beat) August 3, 2025