वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच तीसरे T20I मैच में बल्लेबाज के साथ हुआ गजब वाकया, पहली बार देखने को मिला ऐसा
रोस्टन चेज दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच खेले गए पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार (4 अगस्त) को लॉडरहिल में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान यह वाकया हुआ।
…
रोस्टन चेज दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच खेले गए पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार (4 अगस्त) को लॉडरहिल में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान यह वाकया हुआ।
190 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और एलिक एथानजे ने 40 गेदों में 60 रन की पारी केली, लेकिन उनके पवेलियन लौटने के बाद परनो की रफ्तार धीमी पड़ी और 13 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन था। वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी 7 ओवर में 80 रन क दरकार थी।
चौथे नंबर के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने तुरंत रन बनाना शुरू कर दिया। लेकिन चेज को परेशानी हुई उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाते हुए सिर्फ दो चौके लगाए। जिसके बाद जिसके बाद उन्हें डगआउट में वापस बुला लिया गया। जह वह रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटे तो वेस्टइंडीज को 18 गेंदों में 41 रन चाहिए थे और मेजबान टीम को फिर हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि इस साल इंटरनेशनल लीग टी-20 के एक मुकाबले में भी चेज रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था।