185.3 ओवर, 23 विकेट, मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। सिराज ने दूसरी पारी में चटकाए गए पांच विकेट समेत मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल किए। उनके शानदार…
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। सिराज ने दूसरी पारी में चटकाए गए पांच विकेट समेत मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल किए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 185.3 ओवर गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए। उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया और बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट रहा।
सिराज भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2021 के इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने 23 विकेट लिए थे।
बतौर भारतीय SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट मैच में जीत में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिराज दूसरे भारतीय बने हैं। उनके अब 51 विकेट हो गए हैं औऱ उनसे आगे जसप्रीत बुमराह (63) हैं।