इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने रविवार (29 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें औऱ आखिरी वनडे में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक ने 52 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के जड़े।
ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस सीरीज की पांच पारियों में 78 की औसत से 312 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक जड़े।
ब्रूक ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 310 रन बनाए थे। 285 रन के साथ एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 2000 में यह कारनामा किया था।
बता दें कि बतौर कप्तान ब्रूक ही यह पहली वनडे सीरीज ही है। नियमित कप्तान जोस बटलर के चोटिल होने के चलते इस सीरीज में उन्हें इंग्लैंड टीम की कमान सौंपी गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
312 - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड, 2024)
310 - विराट कोहली (भारत, 2019)
285 - एमएस धोनी (भारत, 2009)
278 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड, 2015)
276 - बाबर आजम (पाकिस्तान, 2022)