श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रभात ने कुल 9 विकेट, पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। दो मैच की सीरीज में कुल 18 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
प्रभात टेस्ट करियर की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 16 टेस्ट की 30 पारियों में उनके 97 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज अल्फ वैलेंटाइन को पीछे छोड़ा, दिन्होंने 96 विकेट के लिए हैं।
मौजूदा समय के बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने पहली 30 टेस्ट पारियों में 90 विकेट लिए थे।
गौरतलब है कि श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी औऱ 154 रन के अंत से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 2009 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज जीती है।
Most Wickets after 30 innings in Test history
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) September 29, 2024
101: Charlie Turner
97: Prabath Jayasuriya*
96: Alf Valentine
96: Clarrie Grimmett
94: Frederick Spofforth
92: Sydney Barnes
91: Maurice Tate
90: Ravi Ashwin
90: Yasir Shah