8 मार्च, (CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित मुकाबले में हॉंग-कॉंग ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अफगानिस्तान को 30 रन से हरा दिया। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ये अफगानिस्तान की लगातार तीसरी हार है। इससे अफगानिस्तान के इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में खेलने के सपने को बड़ा झटका लगा है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अब अफगानिस्तान तब ही सुपर 6 राउंड के लिए क्वालिफाई कर पाएगा, जब हॉंग-कॉंग और नेपाल के बीच होने वाला मुकाबला टाई पर खत्म होता है।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले हॉंग-कॉंग की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद अंशुमन रथ (65 रन) के शानदार अर्धशतक और कई छोटी-छोटी पारियों में के दम पर हॉंग-कॉंग की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और मुजीब रहमान ने तीन-तीन और शापूर जादरान और शरफुद्दीन अशरफ ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बारिश के खलल के बाद ओवरों की संख्या घटाकर 46 कर दी गई और अफगान टीम को 226 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 46 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए पुछले बल्लेबाज दौलत जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन की पारी खेली।