पृथ्वी शॉ ने कहा- वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला
15 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व…
15 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है।
वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने भी कमाल का परफॉर्मेंस किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही। ऐसे में एक प्रोग्राम के तहत पृथ्वी शॉ ने इस वर्ल्ड कप को लेकर बात की
पृथ्वी शॉ ने CRICKETNMORE के रिपोर्टर विशास भगत से कहा कि इस वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। पृथ्वी शॉ ने ये भी कहा कि कभी मुझे भविष्य में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलता है तो वो अच्छा परफॉर्मेंस करने की भरसक कोशिश करूंगा।
पृथ्वी शॉ ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कहा कि ऐसा मैच होना किस्मत की बात होती है। पृथ्थी शॉ ने आगे ये भी कहा कि वो हर समय सीखने की कोशिश करते हैं।
हालांकि पृथ्वी शॉ ने कहा कि भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने से दुख हुआ है लेकिन युवा पृथ्वी शॉ भारत के पऱफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए।
Witj @PrithviShaw.. इस वर्ल्ड कप से काफ़ी कुछ सिखने को मिला.! pic.twitter.com/Uv5jYggCUM
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) July 15, 2019