ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय टीम सिर्फ 134 रनों पर हुई ऑलआउट, 7 बैटर नहीं पहुंची दहाईं का आंकड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (16 मार्च) को माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे आईसीसीस महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्करोकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 18 रन के…
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (16 मार्च) को माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे आईसीसीस महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम सिर्फ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्करोकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 18 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 33 रन, वहीं झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 36.2 ओवर में 134 रन तक पहुंच सकी।
भारतीय टीम की 7 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
इंग्लैंड के लिए चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा अन्या श्रुबसोल ने दो विकेट, वहीं सोफी एक्लेस्टोन और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।