SA vs PAK: बाबर आजम के पास पहले वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, तोड़ेंगे अमला-कोहली का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (2 अप्रैल) को सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले वनडे में पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
आजम ने वनडे करियर में खेली गई 75 पारियों में 12 शतकों और…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (2 अप्रैल) को सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले वनडे में पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
आजम ने वनडे करियर में खेली गई 75 पारियों में 12 शतकों और 16 अर्धशतकों की मदद से 3580 रन बनाए हैं। अगर वह पहले वनडे में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो सबसे तेज 13 शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
वनडे में सबसे तेज 13 शतक जड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स के नाम है। जिन्होंने सिर्फ 83 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट कोहली (86) औऱ क्विंटन डी कॉक (86) इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1,30 बजे शुरू होगा और इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा।