30 जनवरी,(CRICKETNMORE)। फखर जमान के शानदार अर्धशतक और इमाद वसीम की 47 रन की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमान ने बाबर आजम (24) और शोएब मलिक (31) के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी से स्कोर को आगे बढ़ाया,लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट भी गिरते रहे।
जमान ने 73 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन पारी खेली। वहीं अंत में इमाद वसीम ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहुलक्वायो और ड्वेन प्रीटोरियस ने दो-दो, वहीं डेल स्टेन, कागिसो रबाडा औक विलिम मुल्डर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बता दें कि इस समय पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है। इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।