IND vs ENG: केविन पीटरसन से बर्दास्त नहीं हुई भारत के हाथों शर्मनाक हार, ट्वीट कर इंग्लैंड टीम को बताया 'बी' टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जिस टीम को 317 रनों से हराया है, वह इंग्लैंड की 'बी' टीम है। पूर्व कप्तान ने साथ ही इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई भी दी। भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराया। यह टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से भारत की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी और अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।
पीटरसन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, " बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड 'बी' को हराने के लिए।"
Badhai ho india