IND vs NZ: रोहित शर्मा ने निकाला शार्दुल ठाकुर पर गुस्सा, देखें वीडियो

India vs New Zealand: रोहित शर्मा शार्दुल के पास गए और लगभग 10 सीधे सेकंड तक उनपर अपना प्रकोप प्रकट किया। रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से परेशान थे और उन्होंने उन 2 खराब गेंदों के लिए शार्दुल पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। शार्दुल ठाकुर चौका खाने के बाद अपने रनअप पर वापस जा रहे होतें हैं इस दौरान रोहित शर्मा दौड़कर आते हैं और गुस्से से भरकर गेंदबाज की क्लास लगा देते हैं।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 25, 2023
शार्दुल ठाकुर को चुपचाप रोहित शर्मा की बातों को सुनते हुए देखा जा सकता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में 90 रन से जीत दर्जकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।