4th Test, Day 5: टीम इंडिया को डबल झटका, शानदार पारी के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन (27 जुलाई) लंच के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड…
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन (27 जुलाई) लंच के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से 88 रन पीछे है।
भारतीय टीम आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन सत्र खत्म होने तक दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए। गिल ने सीरीज का अपना शानकार शतक जड़ते हुए 238 गेंदों में 103 रन बनाए, वहीं केएल राहुल के बल्ले से 230 गेंदों में 90 रन की पारी आई। दूसरे सत्र के अंत तक वॉशिंगटन सुंदर (21) और रविंद्र जडेजा (0) नाबाद पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड के दूसरी पारी में अभी तक क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।