4th Test, Day 5: जडेजा और सुंदर ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने दूसरे सेशन में बिना विकेट खोए बनाए 99 रन; 11 रनों की हासिल की बढ़त
ENG vs IND 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन (27 जुलाई) टी के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए…
ENG vs IND 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन (27 जुलाई) टी के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब इंग्लिश टीम पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है।
पांचवें दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम रहा जहां रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और 29 ओवर में 99 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा 102 गेंदो का सामना करके 53 रन बना चुके हैं, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 139 गेंद खेलकर 57 रन जोडे़ हैं।
इससे पहले टीम इंडिया ने दिन के खेल के पहले सेशन में केएल राहुल और शुभमन गिल का बड़ा विकेट खोया था और 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 49 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 358 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी।