ENG vs IND: शमी- बुमराह की धमाकेदार बल्लेबाजी, टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 250 के पार
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
मोहम्मद शमी (52) और जसप्रीत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
मोहम्मद शमी (52) और जसप्रीत बुमराह (30) नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम पांचवें दिन 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद 28 रनों के अंदर ऋषभ पंत (22 रन) और इशांत शर्मा (16) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शमी ने बुमराह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 111 गेंदों में नाबाद 77 रनों की साझेदारी कर ली है।
इंग्लैंड के लिए पांचवें दिन मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन ने एक-एक विकेट हासिल किया।