1st Test: सरफराज और ऋषभ पंत के दम पर टीम इंडिया ने बनाई 82 रन की बढ़त, लेकिन गिरे 6 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 438 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 82 रन की बढ़त बना ली है।
भारत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 438 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 82 रन की बढ़त बना ली है।
भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले तीसरे दिन विराट कोहली ने 70 रन औऱ रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में अभी तक विलियम ओ'रुर्की ने एजाज पटेल ने 2-2 विकेट, टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट गई थी। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।