1st Test: टीम इंडिया जीत से 136 रन दूर, केएल राहुल और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को अभी जीत के लिए 136 रन की दरकार है।…
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को अभी जीत के लिए 136 रन की दरकार है। दूसरे सत्र के अंत तक केएल राहुल (21) और अक्षर पटेल (17) नाबाद रहे।
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और रोहित (39), यशस्वी जायसवाल (15) और शुभमन गिल (0) स्पिनर टॉम हार्टले का शिकार बने।
ओली पोप के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 रन बनाए। मेहमान टीम चौथे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन से आगे खेलने उतरी थी। पोप ने एतेहासिक पारी खेलते हुए 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने 47 रन, बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 34-34 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।