15 जून,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के बेहतरीन की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को उसके डेब्यू टेस्ट मैच में एक पारी 262 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में बांग्लादेश की टीम को एक पारी और 239 रनों से हराया था।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 474 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑलोऑन खेलने उतरी अफगानिस्तान दूसरी पारी में भी सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4, उमेश यादव ने 3, इशांत शर्मा ने दो औऱ रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
Biggest wins for India in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 15, 2018
Innings & 262 runs v Afghanistan, Bangalore, 2018*
Innings & 239 runs v Bangladesh, Dhaka, 2007
Innings & 239 runs v Sri Lanka, Nagpur, 2017#INDvAFG