इशांत शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बने
15 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाजी विभाग के अगुआ इशांत शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
15 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाजी विभाग के अगुआ इशांत शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
इन 4 टीमों ने भारत के खिलाफ किया है टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, पहला नाम चौंकाने वाला
इशांत ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को आउट कर ये कीर्तिमान बनाया। वह टेस्ट में उनका 237वां शिकार बने। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया। श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में 236 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले इशांत ने इस मैच की पहली पारी में भी दो विकेट भी हासिल किए। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है और उसे फॉलोऑन दिया है।