टीम इंडिया ने Champions Trophy 2025 जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
यह तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है औऱ इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 18,4 ओवर में 105 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली,जिसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए।
इसके बाद भारतीय टीम की पारी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन श्रेयस अय्यर 48 रन, अक्षर पटेल 29 रन और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट और काइल जैमीसन औ रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट लिया।
INDIA WINS THE CHAMPIONS TROPHY UNDEFEATED #TeamIndia #Cricket #RohitSharma #ViratKohli #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YhD6ydvgB6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2025
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जिसमें डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।