3rd T20I: श्रेयस अय्यर के धमाकेदार अर्धशतक से जीता भारत, श्रीलंका को किया 3-0 से क्लीन स्वीप

श्रेयस अय्यर के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। श्रीलंका के 146 रनों के जवाब में भारत ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
जीत के हीरो रहे अय्यर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 22 रन, वहीं दीपक हुड्डा ने 21 रन की पारी खेली।
इससे पहले कप्तान दसुन शनाका के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। शनाका ने 38 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए थे।