IND vs SL 1st Test: टीम इंडिया को मिली 4 सफलता, श्रीलंका अभी भी 466 रन पीछे
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। श्रीलंका पहली पारी में भारत से अभी बी 466 रन पीछे है। दिन का…
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। श्रीलंका पहली पारी में भारत से अभी बी 466 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने कपर पथुम निसांका (26) और चरित असलंका (1) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के लिए दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने दो, वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।