31 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हेमिल्टन के सेडन पार्क पर खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का स्कोर 3-1 कर दिया है। हालांकि, भारत ने पहले से ही इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण देते हुए ट्रैंट बाउल्ट (5/21) और कोलिन ग्रैंडहोम (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उसकी पारी 92 रनों पर ही समेट दी।
इसके बाद, हैनरी निकोल्स (30), रॉस टेलर (37), मार्टिन गुप्टिल (14) और कप्तान केन विलियम्सन (11) की बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को 14.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की टीम ने 212 गेंद बाकी रहते हुए इस मैच में जीता हासिल की। यह वनडे क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी हार है।
Winning with most balls to spare vs India:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 31, 2019
212 NZ, Hamilton, 2019 *
209 SL, Dambulla, 2010
181 SL, Hambantota, 2012
176 SL, Dharamsala, 2017
174 Aus, Sydney, 1981#NZvIND