IND vs ENG: इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, गोल्ड मेडल जीतने के करीब
Commonwealth Games: भारत ने शनिवार को एजबेस्टन में रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चार रन से हराकर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला टी-20 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत अब फाइनल में रविवार को स्वर्ण पदक मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि इंग्लैंड अब उसी…
Commonwealth Games: भारत ने शनिवार को एजबेस्टन में रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चार रन से हराकर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला टी-20 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत अब फाइनल में रविवार को स्वर्ण पदक मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि इंग्लैंड अब उसी दिन होने वाले कांस्य पदक मैच में प्रवेश करेगा।
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 28 रन पर गिर गया। सोफिया डंकले 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, व्याट ने 27 गेंदों पर 35 रन बनाए और गेंदबाज स्नेह राणा के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं।
टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नताली एससीवर ने 43 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। हालांकि, वे लंबी पारी नहीं खेल सकीं और रन आउट हो गईं। टीम के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए, जिसमें एलिसा कैपसे (13), एमि जोन्स (31) और एससीवर (41) शामिल थीं। के ब्रंट शून्य पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं। बाउशियर और एलिस्टोन नाबाद रहीं। हालांकि, वे टीम के लिए अंत में कुछ नहीं कर सकीं।
India Are In The Finals!! #Cricket #CommonwealthGames #CWG2022 #IndianCricket #England #ENGwvINDw pic.twitter.com/MIp4l1pt87
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 6, 2022
टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और भारत से 4 रन से हार गई। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबला संडे को खेला जाएगा।