T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक
कप्तान विराट कोहली (55) औऱ ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बहुत खराब रही और…
कप्तान विराट कोहली (55) औऱ ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बहुत खराब रही और रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल 6 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 31 रन के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (11) भी आउट हो गए।
विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और पहले पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन और पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 41 रन जोड़े। कोहली ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन, वहीं ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा हसन अली के खाते में दो, वहीं शादाब खान और हरीस राउफ के खाते में एक-एक विकेट आया।