IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने ठोके 87 रन, भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (87) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर के बाद 229 रन टांग…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (87) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर के बाद 229 रन टांग दिये हैं।
रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ 101 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 87 रन ठोके। वहीं उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (49) और केएल राहुल (39) ने कुछ रन बनाए। लेकिन टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके जिस वजह से टीम का स्कोर 229 रन तक ही पहुंच सका।
इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ डेविड विली रहे जिन्होंनेन 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके। विली के अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं मार्क वुड ने एक सफलता अपने नाम किया। अब यहां से यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवर में 230 रन बनाने होंगे।